रायपुर

राजधानी में फिर सिगरेट विवाद... दुकानदार पर युवक ने किया हमला... आसपास के लोगों ने जमकर पीटा

रायपुर में एक युवक ने दुकानदार पर हमला कर दिया। जिससे बाद आस-पास के लोगों ने और दुकानदार ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई की है। पूरा मामला सिगरेट लेने के बाद पैसे देने के विवाद से जुड़ा है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

बुढ़ापारा के पास कैलाशपुरी चौक में महेश देवांगन का पान ठेला है। इसी पाने ठेले पर सोमवार दोपहर को ओम शर्मा स्कूटी से पहुंचा था। उसने ठेले पर जाकर सिगरेट मांगा। इसके बाद सिगरेट लेकर पीने लग गया। मगर इसी दौरान ओम और दुकानदार के बीच विवाद होने लगा।

बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। आरोपी ने कहा कि तू मुझसे ठीक से बात कर, तू नहीं जानता है मैं कौन हूं। तु मुझसे इस तरह से पैसे नहीं मांग सकता। इस बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया। फिर ओम ने दुकानदार पर हमला कर दिया। जिससे उसके चेहरे पर चोटें आई हैं।

उधर, मारपीट के बाद आस-पास के लोग ठेले के पास पहुंच गए। उन्होंने ओम को पकड़ लिया। फिर सभी ने उसे पीटा। इस बीच पुलिस को किसी ने इस बात की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ओम को हिरासत में लिया गया है।

दोनों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि दुकानदार और आरोपी दोनों ने एक दूसरे को मारा है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदार ने कहा है कि आरोपी ने मुझ पर चाकू चलाया है। उसने मुझे धमकी दी है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।