पर्यावरण संरक्षण की भूमिका पर शुभांगी आप्टे ने रखें विचार, जिज्ञासाओं का किया समाधान
रायपुर। वीआईपी रोड स्थित प्रणवानंद शिक्षण संस्थान में प्रवेश वर्ग राष्ट्र सेविका समिति की ओर से 25 मई को एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय़ था पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका। पर्यावरण को बचाने सालों से काम कर रही राजधानी की शुभांगी आप्टे ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार खुलकर रखें।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर 45 मिनट तक चले कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानो से बहनें पहुंची हुई थी। इस दौरान शुभांगी आप्टे ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवतियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने पालीथिन से होने वाले नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। तथा सभी को कपड़े के थैले उपयोग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के अंत में शुभांगी आप्टे ने सभी 90 युवतियों को को कपड़े की थैलियां उपहार स्वरूप भेंट की और सभी को पालीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।