रायपुर

बाजार भाव से कम दाम में चना सप्लाई का झांसा... रायपुर के कारोबारी को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना... पिता गिरफ्तार, बेटा फरार

राजधानी के आजाद चौक थाना पुलिस ने इंटरस्टेट आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।  आरोपी का नाम फिरोज उस्मान लखानी है। आरोपी और उसके बेटे ने सस्ते दाम में चना सप्लाई करने का झांसा रायपुर के व्यापारियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की थी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बेटा अब भी फरार है। आरोपी पिता को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी के फरार बेटे अतीफ लखानी की पतासाजी में जुटी हुई हैं। 

जानकारी के मुताबिक करोड़ों गंवाने के बाद पीड़ित व्यापारी राजकुमार दम्मानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह लक्ष्मी इंटरप्राइजेज तिरुपति ट्रेडर्स और मां भवानी इंटरप्राइजेज फर्म में एजेंट के रूप में काम करता है। इस फर्म का छत्तीसगढ़ और देश के विभिन्न राज्यों में अनाज की थोक खरीदी बिक्री का व्यापार है। कुछ दिनों पहले वह बिजनेस टूर पर नागपुर गया हुआ था। वहीं नागपुर की अनाज मंडी में उसकी मुलाकात फिरोज और आतिफ लखानी से हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर शेयर किया था। आरोपी फिरोज और आतिफ लखानी ने अनाज एजेंट होने के साथ ही अपने आपको सूरत का निवासी बताया था।

10 अप्रैल 2023 को आरोपी फिरोज ने अपने मोबाइल से पीड़ित व्यापारी को फोन करके बताया कि उसके पास अच्छी क्वॉलिटी का इंपोर्टेड चना रखा हुआ है। जिसको मार्केट से कम रेट में वो उसे बेच सकता है। राजकुमार उनके झांसे में आ गया और चना का सौदा कर लिया। आरोपियों ने उसे यस बैंक के डीजी इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड का अकाउंट नंबर देने के साथ ही उसी बैंक के ईगल इंफ्रा फर्म का अकाउंट नंबर भेजा। पीड़ित व्यापारी ने चेक के माध्यम से अलग-अलग डेट पर 1 करोड़ 46 लाख रुपये उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने एक दो दिनों के अंदर 3010 क्विंटल चना सप्लाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन चना की सप्लाई नहीं की गई। कुछ दिन देखने के बाद पीड़ित व्यापारी आजाद चौक पहुंचा और रिपोर्ट लिखाई।