छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षाः चार परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, तुरंत करें आवेदन
2023-05-29 12:00 PM
129
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग चार पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं भरा है, तुरंत ही आवेदन करें। व्यापम की तरफ से जानकारी मिल रही है कि परीक्षा जल्द से जल्द लिया जाना है, ऐसे में आवेदन की तारीख में बढ़ोत्तरी नहीं होगी। लिहाजा आवेदक तुरंत आवेदन करें।
वन विभाग में सहायक प्रबंधक उपार्जन, सहायक प्रबंधक प्रबंधन, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक श्रम अधिकारी, श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षकों के लिए भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई है। वन विभाग की तरफ से जारी भर्ती विज्ञापन के लिए परीक्षा 11 जून को परीक्षा होगी, वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए 17 जून और श्रम विभाग की परीक्षा 18 जून को होगी।