रिटायर्ड आईएएस डॉ. शुक्ला की संविदा नियुक्ति में इजाफा... पहली बार में तीन साल के लिए बढ़ाई गई थी... अब एक साल की वृद्धि
2023-05-30 01:55 PM
181
रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्ति के तहत पदस्थ रिटायर्ड आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला को एक साल का और एक्सटेंशन देने का फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। साल 2020 में सेवानिवृत्त हो चुके आईएएस डॉ. शुक्ला को रिटायरमेंट के साथ ही 3 सालों का एक्सटेंशन मिला था, जिसकी अवधि 31 मई 2023 यानी बुधवार को समाप्त हो रही है, इससे पहले उन्हें एक और साल के लिए संविदा नियुक्ति दिए जाने का फैसला ले लिया गया है, हालांकि इस संबंध में आदेश जारी नहीं हुआ है, संभावना है कि इस सप्ताह में ही आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि डॉ. शुक्ला 86 बैच के आईएएस अफसर हैं। साल 2020 में रिटायरमेंट के बाद उन्हें तीन सालों के लिए संविदा नियुक्ति पर रखे जाने का आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जारी किया गया था। अब 31 मई 2023 को उनकी संविदा नियुक्ति समाप्त हो रही है, इससे पहले ही उन्हें एक और साल के लिए संविदा पर रखे जाने का फैसला लिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति के बाद आदेश जारी किया जाएगा।
डॉ. शुक्ला वर्तमान में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, कौशल विकास के साथ ही व्यापमं चेयरमेन की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. शुक्ला से पहले भूपेश सरकार ने आबकारी सचिव निरंजन दास और मुख्यमंत्री के सचिव डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति में एक—एक साल का इजाफा किया है।