राजधानी में निकली बारात... हुई जमकर आतिशबाजी... उधर टेंट हाउस के गोदाम में भड़क गई आग
इस मामले को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक बीती रात गुरुद्वारे के पास से ही एक बारात निकली, जिसमें जमकर आतिशबाजी हुई। इसी आतिशबाजी की वजह से चिंगारी नवीन टेंट हाउस के गोदाम में जा गिरी और देखते ही देखते चिंगारी भीषण आग में तब्दील हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु किया। आखिरकार दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखे टेंट हाउस के ज्यादातर सामान स्वाहा हो गए।