BREAKING NEWS : 1.05 लाख बेरोजगारों के खाते में गया... 32.38 करोड़ रुपया... सीएम बघेल ने राशि जारी कर कही यह बड़ी बात
2023-05-31 01:06 PM
117
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार 31 मई को प्रदेश के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस कार्यकाल के अंतिम बजट को पेश करते हुए प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी, जिसके लिए 1 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी। और अब बेरोजगारी भत्ते की किश्त जारी कर दी गई है।
प्रदेश में अब तक जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसके आधार पर इस बार पात्र 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में आज 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई। बता दें कि बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है।
बुधवार को बेरोजगारी भत्ता की राशि अंतरण करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों के खाते में राशि जा रही है, यह प्रसन्नता का विषय है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब होगी, जब प्रदेश के युवाओं के हाथों में रोजगार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं ताकि आप अपना काम भी शुरू कर सकें। बेरोजगारी भत्ता एक छोटा सा सहयोग भर है, जिसके माध्यम से आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।