रायपुर

बाल नाट्य कार्यशालाः बच्चों की प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ चार जून को समापन

रायपुर। महाराष्ट्र मंडळ बिलासपुर और अग्रज नाट्य मंडळ के मार्गदर्शन में बाल नाट्य कार्यशाला चल बिलासपुर के मंडळ भवन में चल रही है। कार्यशाला में बच्चों ने नाट्यकला की बारीकिया सीखी। 30 बाल कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 4 जून शाम 7:30 बजे करेंगे।

अग्रज नाट्य दल के आकाश गुप्ते नाटकों का निर्देशन कर रहे है। साथ ही तनिष्का भांगे इस बाल कार्यशाला की सहायक निर्देशक है। समापन समारोह की प्रस्तुतियों में दो नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके साथ बाल रंग गीतों की भी प्रस्तुति भी होगी। गीत संगीत प्रभाव के लिए अग्रज के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद रफीक, अजय भास्कर व चम्पा भट्टाचार्यजी सहयोग कर रहे है।

महाराष्ट्र मंडळ के सचिव समीर भुरंगी ने बतया की समापन समारोह में महाराष्ट्र मंडल की ओर से प्रतिभागी बाल कलाकारों को मंडल के अध्यक्ष मोहन देवपुजारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही कलाकार कार्यशाला की अपनी इस रंग यात्रा के अनुभव भी साझा करेंगेl