मेरा भोला है भंडारी फेम रघुवंशी और... लखबीर सिंह लख्खा ने... राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में दी शानदार प्रस्तुति
बाबा हंसराज रघुवंशी ने दी भक्तिमय प्रस्तुति - रामायण महोत्सव के दूसरे दिन बाबा हंसराज रघुवंशी की भजनों ने दर्शकों को मन मोह लिया। मेरा भोला है भण्डारी जैसे प्रसिद्ध भजनों के गायक बाबा रघुवंशी को दर्शकों ने उत्सुकता के साथ सुना और श्रोता उनकी गीतों पर आनंदित होकर झूमने लगे। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने लखबीर लख्खा और बाबा रघुवंशी को रामचरित मानस ग्रंथ की प्रति और राजकीय गमछा भेंटकर सम्मानित किया।