छत्तीसगढ़ की योग टीम का गठन... रायपुर संभाग के 15 खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर... राष्ट्रीय स्पर्धा में होंगे शामिल
2023-06-04 02:38 PM
150
रायपुर। राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर समेत 5 संभाग के अंडर-14 और 16 आयु वर्ग के 80 स्कूली बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मायाराम सुरजन शा. कन्या उमा. विद्यालय में आयोजित किए गए राज्य स्पर्धा में रायपुर संभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग व सरगुजा के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए छत्तीसगढ़ की टीम में सर्वाधिक खिलाड़ियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की।
राज्य स्पर्धा में आधार पर चयनित 16 सदस्यीय प्रदेश की टीम में 15 रायपुर के खिलाड़ियों ने जगह बनाई। वहीं, टीम में दुर्ग के एक खिलाड़ी का नाम शामिल है। स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को (Yoga Tournament) योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक (खेल) अनिल मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी आईपी वर्मा, संजय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पीटीआई व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्पर्धा में उतरेगी
राज्य स्पर्धा के आधार पर चयनित प्रदेश की 16 सदस्यीय दोनों (Yoga Tournament) वर्गों की टीम अब 18 से 20 जून तक भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में हिस्सा लेगी।
छत्तीसगढ़ की योग टीम
- बालक अंडर-16: रवि शर्मा, प्रमोद शिवंकर, तेजस पाध्ये, मेघराज। बालिका टीम: दुर्गावती राजभर, नंदिनी निर्मलकर, जिया साकरे, खिलेश्वरी वर्मा।- बालक अंडर-14 वर्ग: मो. आसिफ अली, समर्थ पाध्ये, गीतेश्वर निर्मलकर, लव कुमार राहंगडाले। बालिका टीम: प्रियंका बांघे, पायल निर्मलकर, रीना बढ़ाई, खिलेश्वरी साहू।