छत्तीसगढ़ में होम गार्ड्स के लिए बड़ी खुशखबरी... मानदेय में एकमुश्त बड़ा इजाफा... रैंक के मुताबिक 6400 तक का इजाफा
2023-06-04 06:31 PM
191
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के होम गार्ड्स को शानदार तोहफा दिया है। गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक सैनिको के वेतन में 6300 से 6420 रुपए का इजाफा किया गया है। उनका बढ़ा हुआ वेतनमान 1 अप्रैल से लागू किया गया है, जिसका सभी सैनिको को उनके रैंक के मुताबिक फायदा होगा।
छत्तीसगढ़ में पदस्थ होम गार्ड्स के सैनिक से लेकर कंपनी कमांडर तक के सभी पदों को इस बढ़े हुए वेतनमान का फायदा मिलेगा। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसमें उनके रैंक के मुताबिक वेतनमान में वृद्धि की गई है।