नाट्य कार्यशालाः मोबाइल की लत को लेकर बच्चों ने दी मनमोहक नाट्य प्रस्तुति, जीता सभी का दिल
बिलासपुर। महाराष्ट्र मंडळ बिलासपुर और अग्रज नाट्य दल के सहयोग के बिलासपुर के पारिजात कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडळ में 17 मई से चल रहे बाल नाट्य कार्यशाला का 4 जून को समापन किया गया। इस कार्यशाला में 28 बच्चों ने भाग लिया। नाट्य कार्यशाला के समापन समारोह में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
महाराष्ट्र मंडळ बिलासपुर के सचिव समीर भुरंगी ने बताया कि कार्यशाला के समापन पर बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन पर आधारित नाट्य ‘हाल-ए-दुनिया’ की प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने आज की दुनिया में किस तरह मोबाइल अधीन हो चुकी है इसका सजीव चित्रण किया। इस नाट्य में आर्यव्रत डेग्वेकर, अर्पिता पांडे, प्रवीन लगे, वाग्मी चंद्रवंशी, विष्णु प्रिया झारिया, लोरी दीक्षित, रेयान कौशिक, विनायक हरगांवकर, समर्पण देवांगन, सम्राट अधिश्री यादव, समृद्धि श्रीवास, तन्मय वीरवानी, हर्षिता अग्रवाल, आयुष्मान मिश्रा ने अपना अभिनय दिखाया।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की अगली कड़ी मे बच्चों ने ‘नारद ऑन वेकेशन’ की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में नारद के दृष्टिकोण से मृत्युलोक की सामाजिक विसंगतियां दिखाई गई। इस नाटक में अपने कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में नील भुरंगी, अंजल साहू, अबीर जगवानी, आदर्श देशपांडे, समर्थ अग्रवाल, गार्गी मिश्रा, श्रृंखला अधिश्री यादव, श्रुति देवांगन, भूमिका साहू, वंशिका मुदलियार, अक्षत श्रीवास, गगनेश, गुर्जर पटेल, दृष्टि हरगांवकर, आदित्य वर्मा, सार्थक लुखे थे।
समीर भुरंगी ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत दोनों प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। दोनो नाटकों के निर्देशक आकाश गुप्ते व सहायक निर्देशक तनिष्का भांगे ने किया। नाट्य प्रस्तुति उपरांत महाराष्ट्र मंडल अध्यक्ष मोहन देवपुजारी और अग्रज नाट्य दल के अध्यक्ष अनीश श्रीवास ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और अपने आशीर्वचन दिए।
अंत में महाराष्ट्र मंडल के सचिव समीर भुरंगी ने कार्यशाला के दौरान सहयोग करने के लिए अग्रज के संस्थापक सुनील चिपड़े, अध्यक्ष अनीश श्रीवास, कोषाध्यक्ष अरूण भांगे के अलावा समस्त अग्रज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और साथ ही आग्रह किया की भविष्य में पुनः ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया जाए।