रायपुर

कांकेर के दत्तक केंद्र में मासूमों के साथ बर्बरता... सामने आया वायरल वीडियो... कलेक्टर ने दिए FIR के निर्देश

कांकेर। बिना मां—बाप के बच्चों की देखभाल के लिए कांकेर के शिवनगर में दत्तक केंद्र स्थापित किया गया है, लेकिन यहां पर रहने वाले उन मासूमों के किस तरह की हैवानियत बरती जा रही है, उसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक महिला बच्चियों पर अपनी भड़ास निकाल रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इन केंद्रों में बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

हद तो यह है कि बिन मां—बाप की इन बच्चियों की बेदर्दी से पिटाई की जाती है, उनके बाल पकड़कर जमीन पर पटके जाते हैं, लेकिन उन्हें दुलारने वाला, उनकी व्यथा को सुनने वाला कोई नहीं है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला एक बच्ची को पहले हाथ से मारती है, फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक देती है। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक देती है। बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है, लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रहती है। पास से ही दो आया भी गुजरती हैं पर उनकी हिम्मत नहीं कि इस बर्बरता को वह रोक सके।
 
दत्तक केंद्र में इस महिला की बर्बरता यही नहीं थमती, बल्कि वह दूर खड़ी बच्ची को पास बुलाकर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट करती है। और दूसरे बच्चों के साथ गाली गलौच करती है। वहीं इस वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं यहां पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी बताई जा रही है, जो बच्चियों के साथ आए दिन इसी तरह मारपीट करती है, जिससे बच्चियां भी डरी सहमी हुई रहती है।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से बात की, जिसके बाद कलेक्टर ने प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो के बाद सीमा द्विवेदी की गिरफ्तारी का आदेश जारी हो सकता है।