रायपुर

व्‍यापमं की सभी परीक्षाओं के लिए... अब बार—बार नहीं देनी पड़ेगी जानकारी... बस एक बार करना होगा यह काम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने की सुविधा दी है। वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल के जरिए अभ्यर्थी कई परीक्षाओं के लिए आसानी से आवेदन भर सकेंगे। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी को आवेदन करते समय बार-बार अपनी मूल जानकारी आवेदन में भरने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेशभर में व्यापमं की वेबसाइट पर अब तक अभ्यर्थियों के 7 लाख 80 हजार 117 प्रोफाइल बन चुके हैं और विभिन्न पदों के लिए 12 लाख 26 हजार आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं।
 
ऑनलाईन सुधार के लिए 20 दिनों का समय
व्यापमं ने ऑनलाईन आवेदन में हुई गलती सुधारने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया है। अभ्यर्थियों द्वारा वेबसाईट पर बनाए गए प्रोफाइल में त्रुटि होने की स्थिति में 20 दिनों के भीतर सुधारने का मौका दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद प्रोफाइल सुधारना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे आवेदन पत्र में गलती रह जाने की संभावना बनी रहेगी।
 
20 दिनों के भीतर प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार न करने पर अभ्यर्थी को व्यापमं आकर ऑफलाईन सुधार कराना होगा। साथ ही इन 20 दिनों में प्रोफाइल में ऑनलाईन सुधार नहीं करने पर ही आवेदक को 200 रूपए देने होंगे और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अभ्यर्थी आवेदन करने में पर्याप्त सावधानी बरतें और लापरवाही की वजह से सेवा में नियुक्ति के दौरान आने वाली परेशानियों से बच सकें।
 
अब तक केवल 2 हजार 182 आवेदकों को ही व्यापमं आकर ऑफलाईन प्रोफाइल में त्रुटि सुधार की आवश्यकता पड़ी है, जो व्यापमं में आवेदकों द्वारा बनाए द्वारा प्रोफाइल का मात्र 0.002 प्रतिशत है।
 
प्रोफाइल जल्द जुड़ेंगे आधार से
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डलॉअभ्यर्थियों के प्रोफाइल को जल्द ही आधार से जोड़ने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस व्यवस्था से किसी भी आवदेक को ऑफलाईन प्रोफाइल सुधारने के लिए व्यापमं आने की जरूरत नहीं होगी। आवेदक ऑनलाईन घर बैठे ही अपने प्रोफाइल में सुधार कर सकेंगे।
 
छत्तीसगढ़ में इस वक्त बंपर भर्तियां निकाली गयी है और लाखों की संख्या में युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। ऐसे में पंजीयन के बाद ही आवेदन भरे जा रहे हैं और प्रोफाइल तैयार करने से विभिन्न पदों के लिए आसानी से आवेदन किए जा सकते हैं।