रायपुर की एक पॉश सोसायटी में युवती 7वीं मंजिल से नीचे गिर गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की ये घटना है। घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग और युवती के परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
भीड़ में मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि लड़की को धक्का देकर मार दिया गया होगा। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर इस घटना की जांच कर रही है। मोवा इलाके में पाम बेलिजियो नाम की सोसायटी में ये घटना हुई है।
मृतक युवती का नाम भोली बघेल बताया जा रहा है। उसकी उम्र करीब 24-25 साल बताई गई है। और वह साफ-सफाई का काम करती है। घटना की जानकारी मिलते ही पंडरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
भोली पाम ब्लाजियो सोसायटी में रहने वाले कारोबारी सिद्धार्थ सिसोदिया के घर पर काम करती थी। कारोबारी के घर में दाे कुक भी काम किया करती थीं। फिलहाल किसी तरह के विवाद या हत्या किए जाने जैसी बात पुलिस की अब तक की जांच में सामने नहीं आई है। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को देने की कार्रवाई की जा रही है।
पंडरी थाने के प्रभारी दीपक पासवान के मुताबिक, युवती जिस फ्लैट से गिरी है, उसी घर में काम किया करती थी। वॉश एरिया में वो काम कर रही थी। वहीं से गिरने की आशंका है। मामले की जांच कर रहे हैं। घरवालों के से भी पूछताछ की जा रही है।