रायपुर

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग की अह्म बैठक आज... गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर... सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को अब चंद महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी लगातार जारी है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का जायजा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ले लिया है, जिसकी जानकारी केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी जा चुकी है। 

अब आगामी चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की भी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव भी संपन्न होगा, इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव की बारी आ जाएगी, जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां उस तरीके से की जा रही है। 

आज इसी सिलसिले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की राजधानी रायपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। निर्वाचन अधिकारियों की इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक और चर्चा होगी, जिसमें जिलों में मतदाता सूची की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी।