रायपुर

छत्तीसगढ़ में नए कॉलेज को मिली मंजूरी... 495 पदों पर होगी भर्ती... उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में 15 नए कॉलेजों को खोलने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है। बजट सत्र में किए गए घोषणा के अनुरूप अब प्रदेश में नए कॉलेजों के खुलने का रास्ता बिल्कुल साफ है, तो दूसरी तरफ इन कॉलेजों में भर्ती को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने 15 नये कॉलेजों के लिए पदों का सृजन कर दिया है। इन कॉलेजों के लिए 495 नये पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिस पर नियुक्ति नये कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद किया जायेगा। 

छत्तीसगढ़ में जिन जगहों पर कॉलेज खुलना है, उसमें बालोद में एक, बलरामपुर में 2, कोंडागांव में 1, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 1, बेमेतरा में 3, जांजगीर में 1 और राजनांदगांव में 2 कॉलेज शामिल हैं। इन कालेजों के लिए 1-1 प्राचार्य के पद के अलावा 180 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 495 पदों पर भर्तियां होगी। जिसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।