रायपुर

छत्तीसगढ़ के चार IPS अब केंद्र में देंगे सेवाएं... देशभर के 41 IPS में शामिल... IG इंटेलिजेंस यादव का भी नाम

छत्तीसगढ़ कैडर के चार IPS अधिकारियों को केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने IG और उसके समकक्ष पद के लिए इंपैनल किया है। दरअसल, अपॉइंटमेंट कमेटी ने देशभर के 41 IPS अधिकारियों का इंपैनलमेंट किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ कैडर के चार IPS के नाम शामिल है।

इनमें IPS अभिषेक पाठक, IPS संजीव शुक्ला, IPS नेहा चंपावत और IPS अजय यादव शामिल हैं। बता दें कि, IPS पाठक पहले ही सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। IPS शुक्ला पीएचक्यू में आईजी सीआईडी हैं और चिटफंड अपराध की जांच और हितग्राहियों को रुपए लौटाने वाली सरकार के अभियान के नोडल अधिकारी हैं। IPS नेहा चंपावत गृह विभाग की पहली महिला स्पेशल सेक्रेटरी हैं और IPS अजय यादव IG इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।