रायपुर

स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार का एक और कदम... मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी... घर बैठे मिलेगी राहत संग सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ ही बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में महंगी दवाईयां भी कम कीमतों पर मिल रही है, तो गांव से लेकर शहरों के मोहल्लों तक में अस्पताल की सुविधा लोगों को मिल रही है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में एक और कदम बढ़ाया है। 

अब तक प्रदेशभर में धनवन्तरी मेडिकल स्टोर्स पर सस्ते दामों में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हो जाया करती थी। जिसे और भी सुविधा संपन्न बनाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरु कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि प्रदेश में अब लोगों को घर बैठे दवाई मिल पाएगी। 

इस सुविधा को शुरु करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा की है। इसके लिए सरकार की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अब छत्तीसगढ़ में दवाईयों की होम डिलीवरी होगी। इसके लिए लोगों को 14545 नम्बर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने से जनता को दवाइयों की डिलीवरी सीधे उनके घर पर मिलेगी।