रायपुर

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में 26 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल... मुख्यमंत्री बघेल ने जारी किए निर्देश... सीएम ने कही यह बड़ी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में कुछ और दिनों का इजाफा हो गया है। प्रदेश में पहले 16 जून से स्कूलों को खोले जाने की तैयारी थी, लेकिन प्रदेश में मौसम के मिजाज और लू के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब 26 जून तक स्कूलों को नहीं खोले जाने का निर्देश जारी कर दिया है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फिलहाल प्रदेश के निजी हो या फिर सरकार, किसी भी स्कूल को 26 जून तक नहीं खोला जाएगा। इसके बाद स्कूल कब खुलेंगे, इस बारे में किसी तरह का दिशा—निर्देश जारी नहीं किया गया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को खोलने से कहीं ज्यादा जरूरी बच्चों की सुरक्षा है। प्रदेश में फिलहाल लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुहाल है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाकर उन्हें झुलसाया नहीं जा सकता। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ही मुख्यमंत्री बघेल ने यह निर्देश जारी किया है।