रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर भिलाई—दुर्ग तक नशे का कारोबार दबे पांव ही सही, लेकिन जमकर फलफूल रहा है। कुछ मामलों में मुखबिरी की वजह से पुलिस को सफलता मिल जाती है, जबकि ज्यादातर मामलों में नशे के काले कारोबार का सौदा हो जाता है, लेकिन किसी को कानोंकान तक खबर नहीं मिलती।
इस बार पुलिस की किस्मत अच्छी रही, जो राजधानी के टाटीबंध क्षेत्र में हेरोइन स्मगलरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर होटल में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से एक लाख 15 हजार का हेरोइन जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। मुखबिर की सूचना पर टाटीबंध चौक के पास होटल मल्टीस्टार के रूम नबंर 101 में पुलिस दबिश दी। मौके पर कमरे में दो व्यक्ति मिले जो मादक पदार्थ हेरोईन रख कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे।
आरोपी निशान सिंह 26 साल निवासी तरनतारन पंजाब और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ साबी 40 अमृतसर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक झिल्ली मे 23 ग्राम हेरोइन, एक नग इलेक्ट्रानिंक तराजु, एक नग सैमंसंग का मोबाईल और बिक्री की नगद रकम 5000 रूपये को जब्त किया गया।