रायपुर

छत्तीसगढ़ में EOW और ACB में नए अफसरों की तैनाती... लंबे अरसे से पदस्थ अफसरों की हुई छुट्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में EOW और ACB में नए सिरे से तैनाती का आदेश जारी किया गया है। लंबे अरसे से यहां पर तैनात अफसरों को हटाकर नए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। रायपुर के अलावा बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद और दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों को EOW और ACB की नई टीम का हिस्सा बनाया गया है। 

जारी लिस्ट के मुताबिक एएसपी और डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के अलावा इंस्पेक्टर रैंक के ऐसे 13 पुलिस अफसर हैं, जिन्हें EOW और ACB की कमान सौंपी गई है। अचानक जारी हुए इस आदेश को लेकर महकमे में चर्चा जोरों पर हैं, तो प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि समय—समय पर इस तरह के बदलाव होते रहने चाहिए।