जगन्नाथ मंदिर पहुंच छेरापहरा की रस्म निभाई मुख्यमंत्री ने
2023-06-20 01:28 PM
88
रायपुर। रथयात्रा के शुभारंभ अवसर पर गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने भगवान जन्नाथ की पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री प्रतिमाओं को सिर पर विराजित कर रथ तक लेकर आए। वहीं रथयात्रा से पहले उन्होंने छेरापहरा यानी रथ के आगे सोने से बनी झाडू से बुहारने की रस्म भी निभाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, आदिवासी नेता नंदकुमार साय, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।