रायपुर

RAIPUR CRIME : स्पा सेंटर की आड़ में... देह व्यापार का काला कारोबार... 13 युवतियों सहित 5 युवक गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में रायपुर पुलिस ने कई स्पा सेंटर में छापेमारी की है। शनिवार को नया मामला सामने आया, जिसकी सूचना पर राजधानी पुलिस ने दबिश दी और मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। 

जानकारी के मुताबिक रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दो स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश दी। जहां से सात के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, जबकि छह आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। संदिग्ध हालत में मिली 13 युवतियों से पूछताछ की जा रही है। ब्लू मून स्पा सेंटर और द माइंड स्पा में पुलिस ने छापामारी कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शंकर नगर स्थित द मून और द माइंड स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक इन स्पा सेंटरों अलग अलग राज्यों की युवतियां पकड़ी गई हैं। पुलिस ने आकाश शाहू, विवेक शाहू, अशोक वारत, आशियाना यादव, राकेश महानंद को गिरफ्तार किया है ।