रायपुर

बारिशः सोंढुर नदी उफान पर, 6 गांवों का संपर्क टूटा, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। बस्तर संभाग में कई स्थानों पर बीती रात अच्छी बारिश हुई। रात भर हुई बारिश के चलते धमतरी के नगरी ब्लॉक में सोंढुर नदी उफान पर है। नदी के जल स्तर बढ़ने 6 गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।


स्थिति यह है कि जरूरी काम से जिन्हें जाना पड़ रहा है, उन्हें कमर तक पानी में उतरकर नदी पार करनी पड़ रहा है। लोग अपने बच्चे और सामान को सर और कंधे पर रखकर खतरा उठाते हुए नदी पार करने को मजबूर है। बतादें कि ये इलाका टाइगर रिजर्व के अंदर आता है, जिसके कारण यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है।

सोंढुर नदी के पार बसे गांवों में रिसगांव, गादुलबाहरा, करही, जोरातराई, करका और आमाबाहरा गांव के लोगों के लिए नगरी जाने का यही एकमात्र रास्ता है. इन 6 गाँवों के लोगों को हर बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।