सीएम बघेल ने बच्चों को लगाया तिलक... हाथों से खिलाई मिठाई... कराया शाला प्रवेश
2023-06-26 01:06 PM
115
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाला प्रवेशोत्सव के पहले दिन जहां बच्चों को तिलक लगाया, तो उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाकर गणवेश भी भेंट किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालवाड़ी योजना के दूसरे चरण में 4318 बालवाड़ियों का शुभारंभ किया। इससे पहले पहले चरण में प्रदेश में 5173 बालवाड़ी खोले गए थे।
शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आज जेएन पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय में आयोजित किया गया था, जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।