रायपुर

खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, दो युवकों की मौके पर मौत, तीसरा युवक घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बाइक सवार तीन युवक खड़ी ट्रक से भिड़ गए। हादसे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे युवक को कई जगह चोटें आई। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार तीनों युवक संडे मनाने निकले थे।

पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद भी राजधानी रायपुर में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। टीकरापारा थाना क्षेत्र में रात 11 बजे के करीब रायपुर के बोरियाखुर्द तालाब के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने बाइक सवार खड़ी ट्रक से भिड़ गए। हादसे के बाद बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गए। आसपास के लोगों ने तीनों को निकला। इस दौरान दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में मठपुरैना निवासी अमित साहू और उसका दोस्त शामिल है।