रायपुर

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले- घोषणा पत्र के वादे जल्द होंगे पूरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही माह शेष हैं। मगर इससे पहले कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बना दिया है। डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव गुरुवार को दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी वहां मौजूद रहे। सिंहदेव के साथ प्रदेश प्रभारी कुमार सेलजा और मोहन मरकाम भी साथ लौटे हैं।

राजधानी पहुंचते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी का एहसास होता है, हाईकमान ने जब भी जो जिम्मेदारी दी उसे निभाने की हमेशा कोशिश की। हाईकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, विधानसभा चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। भारी मतों से जीत दर्ज कर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के कई वादों को हमने पूरा कर दिया है। बाकी वायदों को भी हमारी सरकार जल्द पूरा करेगी।