दर्जनभर थर्ड जेंडर के साथ 469 नव आरक्षकों ने ली शपथ... आईजी यादव ने दिए सक्सेस टिप्स
पीटीएस माना के प्रमुख डॉ. इरफान-उल रहीम खान ने बताया कि संस्था को बीपीआरएण्डडी दिल्ली द्वारा 2021-2022 में केन्द्रीय गृहमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया गया था। साथ ही 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार भी दिया गया। वहीं इस वर्ष इनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम एंड क्वालिटी सिस्टम पर आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उल्लेखनीय प्रर्दशन करने वाले महिला नवआरक्षक अभिलाषा सिंह, मिथलेश पुजारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आभार प्रदर्शन डीएसपी राकेश बघेल द्वारा किया गया।