प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास अगले हफ्ते... साइंस कॉलेज में होगी जनसभा... तैयारी में जुटी भाजपा
2023-07-01 05:42 PM
180
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम आ चुका है। आने वाले हफ्ते में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा में भागदौड़ मच गई है। उनका दौरा कार्यक्रम मिलते ही कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठकों का दौर शुरु हो गया है, तो जिम्मेदाारियों को बांटने का काम भी शुरु हो गया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ में ही हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव सहित अन्य शीर्षस्थ नेताओं के साथ चर्चाएं शुरु हो चुकी है। प्रदेश में अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह प्रवास छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी, तो प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश की जनता का भी ध्यान भाजपा की तरफ खींच सकता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम बना हुआ है। जानकारी सामने आई है कि साइंस कॉलेज में उनकी जनसभा भी आयोजित की गई है, जिसके लिए आज से ही तैयारियों का दौर शुरु हो गया है।
इस विषय पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरूण साव ने हुई चर्चा पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्व प्रस्तावित था, जिस पर अब मुहर लग गई है।