रायपुर

पीएम मोदी से पहले फिर बन रहा गृहमंत्री का दौरा... पर पीएम के पहुंचने से पहले लौटने का भी कार्यक्रम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा के केंद्रीय नेताओं का आवागमन तेज हो गया है। महज 15 दिनों के भीतर गृहमंत्री अमित शाह का दूसरा दौरा प्रस्तावित हो गया है। सूत्रों के मुताबिक वे प्रधानमंत्री के प्रवास से दो दिन पहले यानी 5 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं। इस बार उनका यह प्रवास दो दिनों का बताया जा रहा है। पीएम मोदी का रायपुर आगमन 7 जुलाई को तय है, उससे पहले गृहमंत्री अमित शाह 6 जुलाई को दिल्ली लौट भी जाएंगे। 

जैसी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अमित शाह के इस दौरे को प्रधानमंत्री के प्रवास से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि 7 जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में होने वाली सभा की तैयारियों का जायजा लेंगे, सुरक्षा की तैयारियों को लेकर दिशा—निर्देश देंगे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात और चर्चा के अलावा वे प्रशासनिक अफसरों की बैठक भी लेंगे, ताकि पीएम मोदी के प्रवास के दौरान पंजाब जैसी चूक ना हो। 

हालांकि अमित शाह के प्रवास को लेकर फिलहाल अधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन संभावनाएं प्रबल बताई जा रही हैं। इससे पहले अमित शाह 22 जून को छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आए थे। इस दौरान शाह पद्मश्री पंडवानी गायिका उषा बारले के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इसके बाद दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित किया।