रायपुर

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर... बड़े पैमाने पर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी... देखें तबादला आदेश की सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल शुरु हो चुका है, इस बीच लगातार प्रशासनिक स्तर पर तबादले का दौर जारी है। आईएएस, आईपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए महज दो से तीन माह का ही समय शेष है। ऐसे में सरकार हर स्तर पर प्रशासनिक कसावट की दिशा में प्रयास कर रही है, तो इसके साथ ही चुनाव की घोषणा से पहले तबादलों को भी अंजाम दे रही है। बहरहाल आज भारतीय वन सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है।