रायपुर

पार्सल ब्वाय बनकर ठगी करने वाला सैय्यद पहुंचा सलाखों के पीछे

रायपुर। राजधानी पुलिस ने पार्सल ब्वाय बनकर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रायपुर और दुर्ग में 30-35 ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था।  आरोपी अस्पताल, क्लिनिक के आसपास के दुकान, हेल्थ क्लब, स्टोर, किराना दुकान संचालकों को अपना निशाना बनाता था। आरोपी खुद को डाक्टर बताकर पीड़ितों को अपना फर्जी पार्सल भेजता और पार्सल ब्वाय को नकद देने की बात कह लोगों से पैसे ऐंठ लेता।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर निवासी प्रीत आहुजा के मोबाइल पर 21 अक्टूबर को एक फोन आया। सामने वाले ने खुद को डाक्टर बताकर यह कहा कि मैं यशोदा अस्पताल में डाक्टर हूं। मेरा दवाईयों वाला एक पार्सल आया है। मैं अभी क्लीनिक में नहीं हूं। कृपया आप इसे ले लें। पार्सल ब्वाय को दो हजार दे देना मैं शाम को आकर दवाएं ले जाउंगा। शाम डाक्टर के नहीं आने पर प्रीत यशोदा अस्पताल पहुंच डा के संदर्भ में पूछा तो उसे पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है। तब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कुछ इसी तरह सरस्वती नगर निवासी ललित मोहन अग्रवाल के साथ भी ठगी हुई थी। यहां भी आरोपी ने खुद को डाक्टर बताकर पीड़ित को अपने झांसे में लिया था। मामले में पड़ताल और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नयापारा गोलबाजार निवासी सैय्यद आसिफ अली को संदिग्ध के रुप में हिरासत में लिय और पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।