BIG BREAKING : स्कूली छात्रा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के 6 वें माले से लगाई छलांग... रायपुर पुलिस कर रही वजह की तलाश
2023-02-27 07:22 PM
107
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक आज एक स्कूली छात्रा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के छठवें माले से छलांग लगा दी। मौके पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन जब तक कोई किसी तरह की कोशिश करने की सोच भी पाता, वह धड़ाम से नीचे आ चुकी थी। इस घटना के बाद इतना भी मौका नहीं मिल पाया कि कोई उसे अस्पताल तक पहुंचा पाता, क्योंकि गिरते ही उसका दम टूट गया था।
पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूरा मामला राजधानी के बोरियाखुर्द इलाके का है, जहां पर कई बिल्डिंग निर्माणाधीन है। इसी में एक बिल्डिंग में स्कूली छात्रा जिसका नाम आलिया परवीन बताया जा रहा है, चढ़ गई और 6 वें माले से उसने छलांग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल ने बताया कि, आलिया परवीन नाम की छात्रा के खुदकुशी करने की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एएसपी पटेल ने कहा कि पुलिस सभी जरूरी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।