रायपुर

BREAKING NEWS : अनियमित कर्मचारियों पर नहीं बरसी... सरकार के बजट की कृपा... आस लगाए बैठे थे लाखों लोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज अपना अंतिम बजट पेश कर दिया है। उम्मीद की जा रही थी​ कि यह बजट कांग्रेस सरकार का यह बजट घोषणा पत्र को पूरा करने वाला होगा, लेकिन प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को इस बजट से घोर निराशा हुई है। 

दो राय नहीं कि सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ न्याय किया है, लेकिन सरकार के न्याय में प्रदेश के अनियमित कर्मचारी शामिल नहीं हैं। अनियमित कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक गोपाल साहू ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार आने के 10 दिनों के भीतर नियमितीकरण का लाभ प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को मिलेगा। 

राज्य सरकार ने पहला साल किसानों के नाम किया, उन्हें ऋृणमुक्त करने का साहस दिखाया, समर्थन मूल्य में वृद्धि का लाभ दिया। जिसके बाद कहा गया था कि यह साल किसानों के नाम है, अगला साल कर्मचारियों के नाम होगा। इस बात से आशान्वित होकर लाखों अनियमित कर्मचारी पूरे जज्बे के साथ करते रहे, लेकिन अपने अंतिम बजट में भी सरकार ने उनके लिए कोई प्रावधान नहीं किया। 

प्रांतीय संयोजक गोपाल साहू ने इन बातों का उल्लेख करते हुए 12 मार्च को 'अनियमित सभा' की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी एक साथ जुटेंगे और आगामी रणनीति तय की जाएगी।