रायपुर

तीन लड़कों ने पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक को किया चोरी, पहुंच गए सलाखों के पीछे

रायपुर। राजधानी पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत वीनू पेट्रोल पंप के पास ट्रक को चोरी किया था। तीनों मूलतः इन्दौर मध्यप्रदेश के निवासी है। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर ही चोरों को पकड़ लिया। 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामसागर पारा निवासी धीरज पुरोहित ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पास टाटा कंपनी की एक ट्रक है। 3 मार्च की शाम उसके चालक ने ट्रक को वीनू पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया और घर चला गया। 4 मार्च की सुबह कंडेक्टर वहां पहुंचा तो देखा कि ट्रक वहां नहीं थी। कंडक्टर ने इसकी सूचना मालिक को दी। जिसके बाद मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। 
 
 
मामले में खमतराई पुलिस  घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने वाहन मालिक, चालक और परिचालक के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मुखबिर से एक संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने खमतराई निवासी प्रवीण ठाकुर को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में प्रमीण ने अपने साथी पिंटू मेहरा और अशोक मेहरा के साथ मिलकर ट्रक को चोरी करना स्वीकार किया।