रायपुर

WEATHER NEWS : रायपुर सहित कई जिलों में बारिश के आसार... सरगुजा—बस्तर में भी करवट लेगा मौसम... अधंड़ और वज्रपात की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। प्रदेश में मंगलवार शाम 4.30 बजे से पहले होलिका दहन का मुहुर्त बताया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो मौसम होली के इस खास मौके को खुशनुमा बनाने की तैयारी में है। 

दरअसल, मौसम विभाग ने ताजा हालात को देखते हुए बताया है कि एक द्रोणिका दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मंगलवार दिनांक 07.03.2023 को बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और इससे लगे सरगुजा तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार भी तेज हो रही है, जिसका असर बस्तर से लेकर रायपुर तक नजर आएगा और प्रदेश में अंधड़ चलने की भी प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है परंतु अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है।