रायपुर

फायनेंस कंपनी के एरिया क्रेडिट मैनेजर ने की ठगी, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक फायनेंस कंपनी के फरार एरिया क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार किया है।  फरार आऱोपी ने कंपनी से लाखों रुपये की ठगी की थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंडोस्टार कैपिटल फायनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर रायपुर अभिजीत चक्रवर्ती ने गंज थाना में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कंपनी में बसंत साहू को एरिया क्रेडिट मैनेजर नियुक्त किया गया था। बसंत साहू ने ग्राहक सीताराम गुप्ता के फायनेंसशुदा वाहन की किश्त नहीं देने पर उसकी गाड़ी जब्त की। बसंत कंपनी को जानकारी दिए बिना किश्त अदा नहीं होने के बाद भी सीताराम गुप्ता की गाड़ी रिलिज कर उसे एनओसी जारी कर दिया।

 
बसंत ने मातारानी ट्रांसपोर्ट के संचालक रजत अग्रवाल के साथ मिलकर सीताराम गुप्ता के उस वाहन को चोलामण्डलम फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर 16 लाख रुपये का लोन ले लिया। बसंत के संबंध में जांच पड़ताल एवं उससे पूछताछ करने पर बसंत ने अन्य 6 ग्राहकों के फायनेंस की बकाया राशि जमा नहीं होने पर भी उनके नाम से एनओसी जारी करने की बात कहीं। कुछ ग्राहकों से आरोपी ने अलग-अलग व्यक्तिगत बैंक खाते में जमा कराकर कुल 40 लाख रूपये गबन कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया।


इस प्रकार बसंत साहू एवं रजत अग्रवाल ने मिलकर कुट रचित दस्तावेज जारी कर कंपनी के साथ 40 लाख रूपये की ठगी की गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 201/2021 धारा 420, 408, 467, 468, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने बसंत साहू को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी रजत अग्रवाल पूर्व में जमानत पर रिहा हो चुका है।