रायपुर

VIDEO NEWS : MLA देवेन्द्र यादव को ED ने किया तलब... समर्थकों के साथ पहुंचे दफ्तर...वीडियो किया शेयर

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को ED ने आज रायपुर दफ्तर तलब किया है। पूछताछ के लिए बुलाए गए विधायक देवेन्द्र यादव अपने समर्थकों के साथ ED दफ्तर पहुंचे हैं। पूछताछ के लिए ED अफसरों के सामने पहुंचने से पहले विधायक यादव ED दफ्तर के गैलरी में नजर आए, जहां से उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। 

 

ED दफ्तर की गैलरी पर खड़े होकर विधायक यादव ने अपने समर्थकों की तरफ ना केवल हाथ हिलाया, बल्कि नारा भी दिया कि हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है। विधायक यादव ने इसका वीडियो भी बनवाया है, जिसे विधायक यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। 

उल्लेखनीय है कि जन्मदिन के दूसरे दिन ही विधायक देवेंद्र यादव के घर पर ED की रेड पड़ी थी। विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी को जन्मदिन था। अगले दिन 20 फरवरी को ईडी के अधिकारियों ने उनके सेक्टर 5 स्थित आवास और उनके भाई धर्मेंद्र यादव के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में एक साथ रेड मारी थी।