रायपुर

BIG NEWS : राज्यपाल से मुलाकात के लिए... राजभवन पहुंचे सीएम बघेल... चर्चाओं का बाजार गर्म

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। उनका यह कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हो चुका था, जिसका जिक्र मुख्यमंत्री बघेल की आज की दिनचर्या में भी किया गया है। सीएम बघेल की राज्यपाल से इस मुलाकात को औपचारिक भेंट कहा जा रहा है, जिसमें प्रदेश मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल थे। लेकिन मुख्यमंत्री की राज्यपाल से इस मुलाकात को राजनीतिक नजरिए से दूसरे मायनों में भी देखा जा रहा है।
 
  

मुख्यमंत्री आज सुबह सांइस कॉलेज सभागार के लिए निकले, लेकिन पहले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजभवन पहुंचे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया।   प्रशासकीय जानकारी के मुताबिक इस सौजन्य मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल हरिचंदन से राज्य के  हित से जुड़े  विषयों  पर  चर्चा  की।

 

यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई चर्चा पर भी राज्य के दोनों प्रमुखों के बीच वार्ता हुई है, जिसमें सीएम बघेल ने राज्यपाल हरिचंदन को छत्तीसगढ़ की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है। इसके अलावा राजभवन में लंबित विषयों को लेकर भी उनसे बातचीत हुई है। जिसमें आरक्षण विधेयक प्रमुख विषय के तौर पर शामिल है।