BIG NEWS : राजीव मितान क्लब के पंजीयन पर सदन में बवाल... भुगतान और खर्च पर घिरी सरकार, वॉक आउट
2023-03-16 01:01 PM
152
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को प्रश्नकाल में राजीव मितान क्लब के पंजीयन को लेकर सवाल उठाया गया। विपक्षी सदस्य रजनीश सिंह ने क्लब के गठन, कुल संख्या, भुगतान और पंजीयन को लेकर सवाल खड़ा किया। वहीं सवाल दागा कि जब क्लब का पंजीयन नहीं हुआ है, तो सरकार से भुगतान कैसे प्राप्त की जा सकती है और उसका उपयोग कैसे किया जा सकता है..?
इस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन को बताया कि प्रदेश में अब तक 13203 राजीव मितान क्लब का गठन किया गया है। पंजीयन के सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि योजना की नियमावली के तहत क्लबों का पंजीयन नहीं किया जाता। वहीं खर्च के मसले पर कहा कि राजीव मितान क्लब खेल, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर खर्च करने में सक्षम है। मंत्री ने खर्च की गई राशि में किसी भी तरह की अनियमितता से इंकार कर दिया।
राजीव मितान क्लब की सदस्यता, भुगतान और उपयोग के मसले को लेकर विपक्ष ने मंत्री से आए जवाब पर असंतोष जाहिर किया। वरिष्ठ सदस्य धरमलाल कौशिक ने कहा कि इसमें पूरी तरह से लोचा है, जिसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। इसके बाद मामले पर सदन में जमकर हंगामा शुरु हो गया और विपक्ष ने विरोध दर्ज करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।