विश्व मुक्केबाजी में नीतू ने पक्का किया पहला पदक... प्रतिद्वंदी पर जमकर बरसाई मुक्कों पर मुक्के... गोल्ड मैडल जीतने की जिद
दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज़ नीतू घनघस ने क्वार्टरफ़ाइनल बाउट जीतकर विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
उन्होंने कहा, "मेरा आज का प्रदर्शन आने वाले मैचों के लिए भी अच्छा है। मैंने देखकर खेला, अंत में मैंने आक्रामक रुख अपनाया। मुझे गोल्ड मेडल जीतना है।" pic.twitter.com/7LUnPENcOz
मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत ज़रीन, साक्षी चौधरी, मनीषा मौन, जैसमीन लाम्बोरिया, लवलीना बोर्गोहेन, स्वीटी बूरा और नूपुर श्योराण सहित सात भारतीय मुक्केबाज़ दिन के अंत में अंतिम चार चरणों में पहुंचने की कोशिश करेंगे।