खेल

IPL 2025- चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आज होगी आमने-सामने

डेस्क। IPL 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। सीजन की पहली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी CSK की टीम जहां दूसरी जीत की तलाश में है, वहीं RCB भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर शानदार फॉर्म में है। क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि चेन्नई का मौसम और चेपॉक की पिच क्या गुल खिलाएगी?

मौसम की बात करें तो फैंस के लिए राहत की खबर है। आज चेन्नई में बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी 64% तक हो सकती है। ऐसे में पूरे 40 ओवर के मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

चेपॉक की पिच पर नजर डालें तो यह स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। पिछले मैच में CSK ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, जहां स्पिनरों ने 9 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार की कप्तानी में दोनों टीमें अपनी रणनीति पर कितना खरा उतरती हैं, यह देखना रोचक होगा।