रायपुर में खेला जाएगा वनडे और T20 मुकाबला, नोट कर लें डेट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में T-20 और वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए बीसीसीआई ने वेन्यू फाइनल कर लिया है।
BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच 23 जनवरी 2026 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले वीर नारायण सिंह स्टेडियम में दक्षिण आफ्रीका और भारत के बीच तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की प्रतियोगिता होनी है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ही होना है।