खेल

मैं उनका फैन हूं, वो मेरे बड़े भाई की तरह... उनसे नफरत करने के लिए शैतान बनना होगा... हार्दिक ने किसके लिए कहा, देखिए वीडियो

आईपीएल के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ मैचों का आगाज देखने को मिलेगा। इस सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस अहम मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो जारी किया है। इसमें हार्दिक सीएसके टीम के कप्तान धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि आखिर क्यों वह भी उनके काफी बड़े फैन हैं।

हार्दिक पांड्या ने इस वीडियो में धोनी को लेकर कहा कि काफी सारे लोग सोचते हैं कि माही काफी सीरियस है, लेकिन मैं उनके साथ मजाक करता हूं और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की तरह नहीं देखता हूं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। काफी सारी सकारात्मक चीजें सिर्फ उन्हें देखते हुए ही नहीं बल्कि बात करते हुए भी सीखी हैं।

धोनी को लेकर हार्दिक ने आगे कहा कि मेरे लिए वह बड़े भाई और दोस्त की तरह हैं, जिनके साथ मैं मजाक कर सकता हूं, मजे कर सकता हूं। मैं हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का फैन रहूंगा। आपको उनसे नफरत करने के लिए सच में शैतान बनना होगा।
 

>

महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन जिस भी मैदान पर खेलने उतरे हैं, उन्हें वहां पर फैंस का भरपूर समर्थन मिला है। सभी का ऐसा मानना है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जहां भी खेलने पहुंची है वहां पूरा स्टेडियम यलो दिखाई दिया है। हालांकि अभी तक धोनी की तरफ से आईपीएल में अपने संन्यास को लेकर किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।