खेल

IPL—16 के फायनल से पहले... CSK के खिला​ड़ी रायडू का बड़ा ऐलान... पढ़िए क्या कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। इससे ठीक पहले चेन्नई टीम के स्टार प्लेयर अंबाति रायडू ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यह फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच रहेगा।

रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला। 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस ग्रेट टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू-टर्न नहीं है।'
 

अंबति रायडू ने आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में भाग लिया। इस दौरान रायडू ने 28.29 की औसत से 4320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाए, हालांकि रायडू के लिए आईपीएल 2023 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है और वह 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके हैं। आईपीएल 2023 में अंबति रायडू को ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल लिया गया है।