भारत—पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए बेसब्र फैन्स... किसका चलेगा बल्ला... कौन बिखेरेगा गिल्लियां
2023-09-02 12:28 PM
456
खेल डेस्क। श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है। पाकिस्तान ने अपने ग्रुप का एक मैच नेपाल के खिलाफ खेला है, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं मेजबान श्रीलंका भी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करा चुका है। अब तक हुए दोनों मैच में मेजबान टीमों ने सफलता दर्ज कर अपनी मौजूदगी का परिचय करा दिया है।
अब आज यानी शनिवार को सबसे हॉट मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से इन दोनों धुर विरोधियों के बीच क्रिकेट का खेल आरंभ होगा। एशिया कप वन—डे सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है, लेकिन बेहद अहम मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।
शनिवार 2 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच भिडंत पर ना केवल भारत और पाकिस्तान के बल्कि पूरी दुनिया की नजर रहेगी। विश्वभर के क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले को लेकर बेसब्र हो रहे हैं।
भारत के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा ऑल राउंडर रविन्द्र जड़ेजा और हार्दिक पंडया सहित गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर फैन्स की नजर टिकी रहेगी।
दूसरी तरफ वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के तौर पर स्थापित बाबर आजम का बल्ला आज भारत के खिलाफ कितना चमकेगा, अपनी रफ्तार को लेकर चर्चित गेंदबाज शाहिन अफरीदी कितनों की गिल्लियां बिखेर पाएंगे, भरोसेमंद बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद कितना स्कोर करेंगे, इस पर हर किसी की नजर रहेगी।