खेल

छत्तीसगड़ का शशांक सिंह जो पंजाब किंग्स का बना जैकपॉट

डेस्क |  IPL 2024 में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से शशांक सिंह (Shashank Singh) ने धमाकेदार खेलकर अपनी टीम को सीजन की दूसरी महत्वपूर्ण जीत दिला दी | मैच में पंजाब की टीम गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी | टीम ने अपने 4 विकेट सिर्फ 70 रनों पर ही  गंवा दिए थे, जिसमें शिखर धवन (1), जॉनी बेयरस्टो (22) और सैम करन (5) जैसे नाम शामिल थे | यहां शशांक सिंह ने 29 बॉल पर नाबाद 61 रन बनाकर टीम को शानदार जानदार जीत दिला दी | इस पारी के बाद इस खिलाड़ी की चर्चा खूब है | यह शानदार पारी खेलने के लिए उन्हें प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया | 

यह बताते चले की पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में शशांक सिंह को कन्फ्यूजन में खरीदा था | इस मैच में शशांक सिंह ने  29 बॉल की अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़ने | लेकिन कन्फ्यूजन में ही सही लेकिन पंजाब के लिए अब यह खिलाड़ी जैकपॉट साबित हुआ है, जिसने हाथ से फिसल चुके मैच में उसे जीत दिला दी | 

32 साल का यह बैटिंग ऑलराउंडर घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलता है | पंजाब किंग्स के लिए छाने से पहले वह बीते कई साल से आईपीएल की अलग-अलग टीमों के हिस्सा रहे है | लेकिन इस मैच से पहले उन्हें इस लीग में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले थे | आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से अपना डेब्यू किया था और बीते 2 साल में वह 13 ही मैच खेल पाए थे | नाबाद 63 रन बनाने से पहले वह आईपीएल की 8 पारियों में वह सिर्फ 99 रन बना पाए थे | 

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 21 मैच खेलकर 1 शतक और 6 हाफ सेंचुरी व 858 रन बनाए | इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं | उनके लिस्ट A करियर की बात करें तो 30 मैचों में उन्होंने 2 शतक और 3 हाफ सेंचुरी के दम पर 986 रन बनाए थे | इस फॉर्मेट में उनके नाम 33 विकेट भी दर्ज हैं | 

शशांक बड़े ही भाग्यशाली थी कि उन्हें पंजाब किंग्स ने अनमने मन से ही लेकिन खरीद लिया | दरअसल इस बार नीलामी में उनमें किसी भी टीम ने उम्मीद  नहीं दिखाई थी | जब उनका नाम नीलामी में सामने आया तो किसी भी टीम बोली भी नहीं लगाई और पंजाब की टीम ने कन्फ्यूजन में बेस प्राइज पर बोली लगा दी थी | नीलामी में बैठे पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट जब तक इस खिलाड़ी के नाम पर हुई कन्फ्यूजन को क्लीयर कर पाता तब तक नीलामी कर रहीं मल्लिका सागर ने हैमर गिरा दिया और यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गया |