खेल

केकेआर तीसरी बार बनी चैंपियन, एक तरफा मुकाबले में हैदराबाद को पराजित किया

डेस्क | इस साल का आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 बहुत ज्यादा रोमांच से भरपूर रहा, फाइनल मुकाबला देखने के लिए हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं | अंत में चमचमाती ट्रॉफी कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथ लगी | वहीं हैदराबाद को हार के साथ ही संतोष करना पड़ा | लगभग दो महीने से चला आ रहा यह सीजन केकेआ की जीत के साथ समाप्त हो गया है | जीत दर्ज करने के बाद केकेआर को भारी धन राशि बतौर प्राइज मनी मिली है। केकेआर को 20 करोड़ रुपये की धन राशि मिली है। हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को भी काफी अच्छी प्राइज मनी मिली है। हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिली है।

वही इस सीजन विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने किसी भी बल्लेबाज के लिए ऑरेंज कैप जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने 741 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम पर किया। हर्षल पटेल को सबसे ज्यादा विकेट लेने की वजह से पर्पल कैप मिली।

स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच - वेंकटेश अय्यर

अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर  - मिचेल स्टार्क

सुपर सिक्सेज ऑफ़ द मैच अवॉर्ड - वेंकटेश अय्यर

मैच में सबसे ज्यादा चौके - रहमानुल्लाह गुरबाज

सबसे ज्यादा डॉट बॉल - हर्षित राणा

प्लेयर ऑफ़ द मैच - मिचेल स्टार्क

इमर्जिंग प्लेयर - नितीश रेड्डी

स्ट्राइकर ऑफ़ द सीजन - फ्रेजर मैकगर्क

फैंटेसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन - सुनील नारायण

सुपर सिक्सेज ऑफ़ द सीजन - अभिषेक शर्मा

सीजन में सबसे ज्यादा चौके - ट्रेविस हेड

बेस्ट कैच - रमनदीप सिंह

फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइजर्स हैदराबाद

पर्पल कैप - हर्षल पटेल

ऑरेंज कैप - विराट कोहली

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर - सुनील नारायण

बेस्ट पिच एंड ग्राउंड - हैदराबाद

विनर - केकेआर

रनरअप - हैदराबाद