भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़... बीसीसीआई ने भरोसे की दीवार पर जताया भरोसा
नईदिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप-2024 चैंपियनशिप का खिताब जीतकर लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने आज जहां प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की। इससे पूर्व टीम इंडिया के प्रशंसकों का जो रेला विमानतल पर देखा गया उससे बीसीसीआई ने भी नसीहत लेते हुए एक समय टीम की दीवार रहे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ पर फिर से भरोसा जताते हुए उनके हेड कोच के कार्यकाल को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
राहुल द्रविड़ ने भी बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है संभवत: यह सब मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हुई चर्चा के बाद बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही बीसीसीआई हेड कोच के लिए गौतम गंभीर और रमन के नामों पर जो कयास लगाए जा रहे थे उस पर विराम लग गया है। वर्तमान में टीम इंडिया के साथ अस्थाई तौर पर जिम्बाम्बे दौरे पर लगाए भारत के एक और धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण युवा खिलाडिय़ों को तरासने का कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ बतौर कोच कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप-2024 के साथ खत्म हो गया था और द्रविड़ ने फिर से आवेदन भी नहीं किया था। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक जो भी कोच बनना चाहता है उसे आवेदन करना होता है फिर चाहे वो मौजूदा कोच ही क्यों न हो। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और हरफनमौला डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया था और संभावना थी कि 22 जुलाई को टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान होना था।